sim card kiske naam se hai kaise jane
Sim Card किसके नाम से है कैसे पता करे। |
Hello friends आज में आपको बताने वाला हूं के Sim kiske name pe hai Kaise Jane आपको internet में बहुत सारे लोग ये सर्च करते हुए मिल जाएंगे और ये कैसे जाने के sim kiske name pe hai ये बहुत काम लोग ही जानते है तो में आपको आज बताने वाला हूं ।
ये बहुत आसान है कि आप कैसे जाने की सिम किसके नाम पे है ये जानने के लिए आपको 2 तरीके है को में आपको बताने वाला हूं ।
sim kiske naam par hai kaise jane / सिम कार्ड किसके नाम से है कैसे जाने।
पहला तरीका / First Method
तो इसे जानने के लिए आपके पास तो तरीके है पहला तरीका आपको playstore में एक app मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा जिस app का नाम trucaller है तो में आपको step by step बताने वाला हूं।
Step 1:- आप पहले अपने मोबाइल में playstore में जाकर आप trucaller app download/Install करें
Step 2 :- App को downlode करने के बाद मोबाइल नंबर verify करे
Step 3:- अब आपको कोई भी नंबर से कॉल आए तो आपको पता चल जाएगा कि उसका नाम और उनका लोकेशन सब आपको पता चल जाएगा
Step 4:- इसके लिए यहां आपके लिए बहुत जरूरी है कि आपका इंटरनेट और लोकेशन on होना चाहिए
Step 5:- अगर आपको manualy पता करना है तो आपको वहां सर्च का option मिलता है आप वहां Number को सर्च करके भी आप सिम के owner का नाम और location को जान सकते हो ।
अगर आप भी किसी को call करते है तो आपके स्क्रीन मै आपको flash हो जाएगा owner का नाम इससे आपको किसी भी Sim card ka owner ka name पता चल जाएगा ।
दूसरा तरीका / Second Method
Trucaller के wubsite से Sim का details निकालना
1:- इसमें सबसे पहले आपको truecaller.com पर
जाएं।
2:- जिस भी मोबाइल number का details निकालना है उस mobile number को Search box में डाले और इसके बाद search पर click करे।
3 अब आपको sign up करना होगा । आपको Google से sign up कर लेना है।
4 उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि सिम किसके नाम पर है और वो कहा के है।
Conclusion:-
तो इस तरह से आपको पता कर सकते है की sim kiske name par hai, Mobile number kiske name par hai. Truecaller app बहुत हद तक help करता है जानने के लिए कि सिम किसके नाम पर है । Truecaller app बहुत अच्छी मोबाइल app और website है जिससे आप बहुत हद तक सिम किसके नाम पर है जान सकते है।
0 comments:
Post a Comment