Instagram Last Seen कैसे Hide करे?
Instagram Last Seen कैसे Hide करे? |
Instagram online hide kaise kare
Hello Friends
आज मै आपको बताने जा रहा हूं के आप Instagram में online को hide कैसे करे । अगर आप ऑनलाइन कोई भी सोशल मीडया का use करते होंगे तो आप देखते होंगे की बहुत सारे पॉपुलर लोगो को आप कभी भी ऑनलाइन नहीं देख पाते होंगे वो तो ऑनलाइन दिखना इस लिए बंद कर देते है कि उनके फॉलोअर्स बहुत ज्यदा होते है और उन्हें बहुत सारे massege आते है तो इसलिए वो ऑनलाइन दिखना बंद(Hide) कर देते है अगर आपको भी बहुत सारे मेसेज आते है और लोग आपको डिस्टर्ब करते है तो आपकी ऑनलाइन दिखाई hide (बंद) कर सकते हो।
वो Instagram use तो करते है लेकिन आप उन्हें कभी ऑनलाइन नहीं देख पाते होंगे तो वो ऐसा क्या करते है ये सवाल आपके मन में जरुर होगा तो चलिए में आपको आज यही बताने वाला हूं कि आप भी Instagram में online hide kaise kre or Instagram में last seen को कैसे बंद करे।
Note- पहले आप एक बात जरूर ध्यान रखे कि अगर आपकी Instagram में online दिखना बन्द कर दिया तो आप को कोई भी ऑनलाइन नहीं देख पाएगा और नाही आप किसी को भी ऑनलाइन देख पाओगे । अगर आपको जानना है कि वो ऑनलाइन है या नहीं तो आपको अपना last seen को फिर से चालू करना होगा।
Instagram Last Seen Hide कैसे करे ? पुरी जानकारी के साथ जाने ।
Step 1 :- आपको अपना Instagram account open करना है और आपको प्रोफाइल वाले section में आ जाना है
Step 2:- अब आपको right side के टॉप पें आपको 3 लाइन दिख रहा होगा तो आपको वहां पे click करना है
Step 3:- तो वहां पे आपको सबसे नीचे setting का option मिलेगा तो setting पे आपको click करना है
Step 4:- setting में click करने के बाद आपको वहां बहुत सारे option मिलेंगे तो वहां अपको privacy वाले option click करना है
Step 5:- Privacy में click करने के बाद आपको वहां एक option मिलेगा Activity status के नाम से तो आपको वहां click करना है
Step 6:- Activity Status option वाले पे click करने के बाद आपको वहां Show Activity status On होगा तो आपको उसे Off कर देना है।
तो off कर देने के बाद आपको कोई भी ऑनलाइन नहीं देख पाएगा और नाही आपक किसी को भी ऑनलाइन देख सकेंगे Thank You
Conclusion: तो इसमें मैंने आपको बताया कि कैसे आप Instagram online hide kaise kare or Instagram online दिखना बंद कैसे कर सकते हो तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे thank you
0 comments:
Post a Comment