Jio Internet speed badhaye sirf 2 min mai

Jio Internet speed kaise badhaye sirf 2 min mai

तो आज मै आपको बताने वाला हूं कि jio Internet speed kaise badhaye 

Jio Internet speed kaise badaye,jio speed trick,jio Internet speed badhane ka tarika
Jio Internet speed Kaise badhaye

Mukesh Ambani के दुआरा निर्माण किया गया Reliance Jio Company 27 Dec 2015 को इंkडिया में Lounch किया गया था और Lounch होने के बाद भारत का सबसे तेज grow करने वाली कपनियों में से एक कंपनी Reliance  Jio है जो कि टेलीकॉम सेक्टर में आता है।

जब Reliance jio lounch किया गया तो Jio ने पहले 1 साल तक के लिए इंटरनेट डाटा को free कर दिया गया था और साथ में ही जिओ ने calling को भी free कर दिया था जब ये सब यूजर को पता चला तो टेलीकॉम सेक्टर के मार्केट में बाकी सारी Telicom company में भरी गिरावट मिलने लगी बाकी कंपनिया lose में भी आने लगी थी क्युकी जिओ ने तो एक तरफ से सब कुछ free ही कर दिया था।

उस टाइम सबके पास 4G phone नहीं नहीं थे जिओ की वजह से मोबाइल में भी काफी सेल्स भर गई थी jio की वजह से बाकी कंनियों 1साल तक अपने lose में जाने लगी उस टाइम airtel ही एक ऐसा कंपनी था जो भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क बना हुए था एयरटेल को टक्कर में jio आ गया और जब jio ने अपने 1 साल इंटरनेट जो free 
दिए थे अब्ब jio का भी टाइम आ गया था क्यूंकि कोई भी कितना free दे सकती है और jio ने 99 का प्राइम लाया और फिर jio ने अपने plans को lounch किया था जो  की सारी Company से सस्ता था।

फिर jio ने अपने एक साल पूरे करने के बाद अपने user's के लिए prime मेंबर को अच्छे अच्छे offer's देना स्टार्ट कर दिया था कम से कम दाम में jio ने अपना डाटा पैक को लोगो को अच्छे ऑफर के साथ देना शुरू कर दिया तभी सारी कंपनी भी jio की तरह offer's देने लगे लेकिन जिओ से सस्ता कोई भी कम्पनी नहीं से रही है आज भी जिओ सबसे सस्ता ही प्लान provide कर रही है अपने users को।

अब आ जाते है अपने टॉपिक पे Jio Ki Internet Speed Kaise Badhaye (How fast jio internet speed )

Jio Ki Internet Speed Kaise Badhaye 



Jio internet की Speed बढ़ाने के लिए आपको कुछ setting Change करने होंगे 


  1. 1 APN Setting Change करे
      
जो APN Setting आप उसे कर रहे हो उससे आपको sped नहीं मिल पा रही है तो आप नई setteing का use कर सकते हो जो नीचे दिए गए है। आपको सबसे पहले अपने मोबाईल के setting को open करेंगे और sim card & mobile data वाले option पे जाना है आपको अपना जिओ का सिम select करना है और Access point name (APN) पर click करके आपको right side में plus (+) का या add new APN पर जाना है और जो मेने नीचे setting बताया है वैसे ही सेट करना है और इसी APN को select करके internet चलना है|

Name-Internet
APN-jionet
Proxy-Not Set
Port-Not Set
Username-Not Set
Password- Not Set
Saver- Not Set
MMSC- Not Set
MMS Proxy- Not Set
MMS Port- Not Set
MCC- 405
MNC- 856
Authentication Type- Not Set
APN Type- default,supl,xcap
APN Protocol-IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol-IPv4/IPv6

ये सभी setting करने के बाद आपको save के पर click करना है और मोबाइल को restart करना है और on होने के बाद आपको internet चालाना है इससे अगर आपका नेट चलना fast हो जाता है तो बहुत अच्छा नहीं ठीक होता तो आप नीचे दिए गए trick को apply कर सकते हो।

Bearer setting change करना होगा।

Bearer setting को change करने के लिए आपको फिर से वही पे जाना होगा setting>>network mode Sim1>>Access point>>Internet फिर आपको वहां bearer का option मिलेगा उसमे आपको LTE only select करना है और फिर save कर देना है।

                              Conclusion:

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio ki internet speed Kaise Badhaye Jio एक 4G sim है जिसके बहुत सर traffic रहता है जिसके वजह से jio की network speed slow हो जाता है अभी मैने आपको जो ऊपर में बताया है उससे भी network speed Ko बढ़ाया जा सकता है। और अगर ये trick काम करे और नेट का speed बढ़ जाए तो ये पोस्ट को लाइक करना और अपने सारे देस्को को share करना Thank you 🙏

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

EarnKaro App kya hai | Earnkaro se paise kaise kamaye | How earn money from earnkaro app

EarnKaro App kya hai Earnkaro se paise kaise kamaye / how earn money from earnkaro app :- EarnKaro App kya hai  Earnkaro se paise kaise kama...